राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, उज्जैन द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया
उज्जैन- भारत सरकार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, के अधीनस्थ राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा संपूर्ण देश में दिनांक 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 2024 चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय उज्जैन द्वारा दिनांक 14.09.2024 (शनिवार) को राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, उज्जैन में वरिष्ठ.सां.अ. श्री अवनीश कुमार सिंह द्वारा द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की गयी। इस अभियान के अंतर्गत 30 सितंबर को 'श्री महाकाल मंदिर परिसर में वृहद् स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमे उज्जैन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सडकों एवं दुकानों के आस-पास की सफाई की गयी तथा सूखा एवं गीला कचरा एकत्र कर नगर निगम के सहयोग से कचरा गाड़ी में भरवाया गया। इस सफाई अभियान के दौरान कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों दवारा मंदिर परिसर में स्वच्छता रैली निकालते हुए पेम्पलेट का वितरण कर स्थानीय दुकानदारों एवं मदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को घरो एवं दुकानों के आसपास साफ-सफाई रखने, पानी का अपव्यय रोकने, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, पूजा सामग्री, अपशिष्ट पदार्थ आदि को जल में प्रवाहित ना करने हेतु तथा बाज़ार से सामान लाते समय प्लास्टिक की थैली के बजाय कपड़े के बने थैले का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया।