खाद की कालाबाजारी न हो , एसडीएम खाद की दुकानों का निरीक्षण करें
उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समयसीमा की बैठक में निर्देश दिए कि जिले में डबल लॉक, सहकारी समितियों और निजी दुकानों में उपलब्ध खाद का सुचारू वितरण किया जाएं। किसानों को कांप्लेक्स खाद के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएं। जिले में खाद की कालाबाजारी न हो। एसडीएम खाद की दुकानों का निरीक्षण करें। खाद की उपलब्धता की जानकारी का सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार कराएं।