बकरी पालन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
उज्जैन- कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कौशल दक्षता विकास अंतर्गत वैज्ञानिक तकनीकी से
बकरी पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का समापन 27 सितम्बर को कुलगुरू प्रो. अखिलेश
कुमार पाण्डे विकम विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यकम का शुभांरभ मुख्य अतिथि
का सम्मान डॉ.ए.के. दीक्षित प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने पुष्पगुच्छ भेंटकर शाब्दिक उद्बोधन के किया।
इसके साथ ही केन्द्र के समस्त स्टाफ द्वारा अतिथि को स्वागतार्थ पुष्पगुच्छ भेंट किये।
कार्यक्रम के आगामी चरण में विगत पांच दिवसों में प्रतिभागियों को श्री एच.आर. जाटव प्रशिक्षण
संयोजक एवं डॉ. सविता कुमारी, प्रशिक्षण सह संयोजक द्वारा समन्वय स्थापित कर विभिन्न विशेषज्ञों जैसे
डॉ. बघेरवाल, प्रोफे, मेडिसीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू, डॉ. श्रीराम दधिचि वैज्ञानिक पशु पालन कृषि
विज्ञान केन्द्र, इंदौर, डॉ. सुशील कुमार, वैज्ञानिक बकरी पालन, कृषि विज्ञान केन्द्र रतलाम, डॉ. गोस्वामी,
पशु चिकित्सक, पशु स्वास्थ्य विभाग, उज्जैन, श्री बलराम बैरागी, प्रबंधक लीड बैंक के माध्यम से बकरी
पालन के विभिन्न आयामों जैसे- उन्नतशील नस्लें, शेड तैयार करना, पोषण आहार प्रबंधन, टीकाकरण,
बीमारियों एवं रोकथाम साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी और कैसे व्यवसाय के रूप परिणित करने
हेतु वित्तीय प्रावधान / अनुदान इत्यादि महत्वपूर्ण पहलूओं पर दी जाने वाली जानकारी से परिचित कराया
गया।
कार्यकम के द्वितीय चरण में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने प्रशिक्षण के अनुभवों से मंचासीन
अतिथियों को अवगत कराया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से
पधारे हुये उत्साही प्रतिभागियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्वरोजगार के रूप में निर्मित कर समन्वित खेती की
मूल भावना के अंतर्गत कृषि को लाभकारी बनाने के संबंध में बहुमूल्य उद्गार व्यक्त किये गये साथ ही
यह भी कहा गया कि कोरोनाकाल के दौरान कृषि एक प्राणवायु के रूप में साबित हुआ। तत्पश्चात् अतिथि
द्वारा कुल 32 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर बधाई दी गयी। जिसमें केन्द्र के समस्त वैज्ञानिक
एवं कर्मचारियों द्वारा बढ चढ कर हिस्सेदारी की गयी।