जीवजीगंज पुलिस की प्रभावी कार्रवाई।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में दिनांक 29/09/24 को थाना जीवाजीगंज पर फरियादी द्वारा अपने नाबालिक बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई थी, जिस पर थाना जीवाजीगंज पुलिस द्वारा अप. क्र. 224/24, धारा 137(2) बीएनएस के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालक को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर सकुशल परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, प्र.आर.समीर खान एवं आर.भूपेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।