top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना तराना पुलिस द्वारा एटीएम मशीन का मॉनिटर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना तराना पुलिस द्वारा एटीएम मशीन का मॉनिटर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


दिनांक 27.09.24 को फरियादी श्याम सिंह पिता स्व मंगलसिहं उम्र 45 साल निवासी 87 विनोद मील की चाल आगर रोड ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि एटीएम मशीन का मोनीटर तथा पडोसी दुकानदार अमित पिता दिलीप का दुकान का सामान गैस भट्टी आदि कोई अज्ञात बदमाश चुरा करले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अप क्रं 451/24 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी तराना द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतारसी हेतु वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही फुटेज चैक किये,फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिली । दिनांक 27.09.24 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर बस स्टेंड पहुंचे जहां मुखबीर की दी हुई जानकारी अनुसार व सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज अनुसार संदिग्ध व्यक्ति बस स्टेंड पर घुम रहा है। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते उसने अपना नाम ओम पिता सिद्वनाथ उम्र 45 साल निवासी खेडी मोहल्ला तराना का बताया,आरोपी को दिनांक 28.09.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर चोरी गया ATM मशीन का मानिटर बरामद किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय तराना पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायालय आदेश से जेल दाखिल किया गया हैं।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तराना निरि प्रहलाद सिंह दलोदिया, सउनि मनोहर पटेल, सउनि रमेश सेन, प्र.आर महेन्द्र सिंह, आर प्रकाश मेहता,आर दीपक अफिनिया व आर आनंद की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply