बिजली कटौती:पावापुरी और त्रिवेणी विहार फीडर की आज तीन घंटे रहेगी बिजली बंद
सोमवार को 11 केवी पावापुरी फीडर व 11 केवी एफ-1 फीडर त्रिवेणी विहार सब स्टेशन पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते दोपहर 1 से 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री की ओर से जारी शेड्यूल के तहत प्लान शटडाउन यूडीए की लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए किया जाएगा।
इसमें यदि मौसम साफ रहा तो बिजली बंद की जाएगी। बिजली कंपनी के महानंदानगर जोन के अंतर्गत त्रिवेणी फीडर लंबा होने से इस पर आए दिन बिजली समस्या बनी हुई है। बावजूद इसके नया सब स्टेशन नहीं बनाया जा रहा है। इसका खामियाजा क्षेत्र के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है।