वन नेशन-वन आईडी की शुरुआत
अब शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी स्कूलों में भी बच्चों के डिजिटल लॉकर की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के डिजिटल लॉकर खुलवाए जा रहे हैं, जिसमें उनकी संपूर्ण शैक्षणिक जानकारी होगी। सबसे पहले जिले में केंद्रीय विद्यालय से इसकी शुरुआत की जा रही है।
डिजिटल युग में पूरा डेटा सुरक्षित रहे व बच्चों समेत अभिभावक व स्कूल को भी एक-एक दस्तावेज के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए डिजिटल लॉकर की शुरुआत कराई गई है। विद्यार्थियों की पूरी डिटेल एक यूनिक आईडी में होगी। इसमें विद्यार्थी किस स्कूल में है अथवा रहा, कहां तक पढ़ाई की, किस राज्य के स्कूल से शिक्षा पूर्ण की, कब स्कूल छोड़ा सबकुछ कम्प्यूटर पर एक क्लिक पर विद्यार्थी की शैक्षणिक यात्रा की संपूर्ण जानकारी होगी। इसे ऑटोमेटेड परमानेंट अकाउंट (अपार) नाम दिया है। इस पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।