जाम..बड़ी परेशानी:स्कूल आने-जाने में बच्चों को रोज करना पड़ रहा संघर्ष
सबसे ज्यादा दिक्कत बाहर के यात्रियों को, क्योंकि वे गूगल मैप पर महाकाल मंदिर व रामघाट का रास्ता खोज रहे ताे वह उन्हें ढाबारोड से ले जा रहा, इसी में जाम लग रहा, 10 मिनट के काम में लग रहा एक घंटे से ज्यादा
शहरवासियों के लिए जाम की समस्या रोज की बात है, बल्कि अब इस परेशानी से वे तनाव में है। अत्यधिक चिड़चिड़ाहट तक होने लगी है। खासकर उन लोगों को जो पुराने शहर में जाम वाले मार्ग पर रहते हैं यहां वहां कारोबार कर रहे हैं। उनकी परेशानी वे ही समझ रहे हैं कि कई बार जाम की वजह से बच्चों को समय पर स्कूल नहीं छोड़ पाते और न ही ला पाते हैं।
जाम में फंसने से कारोबार के लिए प्रतिष्ठान पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे और घर पर भी देरी से पहुंच रहे हैं। जो काम महज 10 मिनट में हो सकता है, उसके जाम में कई बार एक घंटे से ज्यादा समय तक लग रहा है। गाड़ी का ईंधन अधिक बर्बाद हो रहा। जितनी देर जाम में रहते उतना प्रदूषण से घिरे रहने से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा। तमाम प