top header advertisement
Home - उज्जैन << दीवार हादसे के 48 घंटे के अंदर 5 अफसर सस्पेंड

दीवार हादसे के 48 घंटे के अंदर 5 अफसर सस्पेंड


दो दिन पहले महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने एक दीवार ढह गई थी। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई थी। प्रारंभिक जांच में इस हादसे के पीछे अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। घटना के 48 घंटे के अंदर ऐसे 5 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

रविवार शाम कलेक्टर ने नगर निगम के उपयंत्री गोपाल बोयत, गैंग प्रभारी मनीष बाली और महाकाल मंदिर के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया को निलंबित कर दिया है। इसके पहले रविवार को ही सुबह एसपी ने महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा और एसआई भरत सिंह निगवाल को सस्पेंड कर दिया।

Leave a reply