top header advertisement
Home - उज्जैन << हेमा गडकरी के निर्देशन में आदरांजलि कार्यक्रम सम्पन्न

हेमा गडकरी के निर्देशन में आदरांजलि कार्यक्रम सम्पन्न


उज्जैन- स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हेमा गडकरी के निर्देशन में ‘‘मेरी आवाज ही मेरी पहचान’’ की थीम पर गानों के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.सतिन्दर कौर सलूजा, बैंक एम्प्लाईज यूनियन के संयोजक यू.एस.छाबड़ा, विशेष अतिथि समाजसेवी कैलाश सोनी, लायन्स क्लब उज्जैन अशोक के अध्यक्ष संजीव गडकरी, अतिथि भजन गायिका, कविता यादव इंदौर, लक्ष्मीबाई सारड़ा के करकमलों द्वारा मां वीणा पाणी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत समीता शर्मा, मनीषा राव, नम्रता जायसवाल, जाह्नवी परिहार, दीपिका यति द्वारा किया गया। संयोजक राजेश सारड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, मेरी आवाज.. गानों के ऊपर श्रोताओं ने तालियां बजायी। एफ.के.सागर, अकरम खान, इमरान खान, खुशबू चौहान, रविन्द्र आयाचित, प्रेरणा भावे, सुरेखा दुबे ने प्रस्तुतियां राजकुमारी बैरागी, मनोहर दांगी, हेमराज राठौर, मुनाव खान उपस्थित थे।

Leave a reply