परीक्षा की पूर्व तैयारी को लेकर आज मॉक टेस्ट हुआ
उज्जैन- आगामी 4 दिसम्बर को होने वाली NAS परीक्षा की पूर्व तैयारी को लेकर आज शनिवार 28 सितंबर को मॉक टेस्ट का आयोजन कक्षा 9 संचालित सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में हुआ । जिले की टीम द्वारा एडीपीसी के साथ 9 शासकीय एवम 1 अशासकीय स्कूल का निरीक्षण किया। सभी जगह परीक्षा व्यवस्थित संचालित मिली। जिले में लगभग 17 हजार विद्यार्थियो ने मॉक टेस्ट दिया।