केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरूद्ध दण्डित बन्दी नागेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु
उज्जैन- केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरूद्ध दण्डित बन्दी नागेंद्र सिंह पिता धनजी सिंह
की 27 सितम्बर को तबीयत खराब होने के कारण जेल चिकित्सक के परामर्श अनुसार जिला अस्पताल
उज्जैन में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बन्दी को भर्ती कर लिया गया था एवं
रात्रि 2.30 बजे उक्त बन्दी को जिला अस्पताल से माधव नगर अस्पताल रैफर किया गया, जहां भर्ती कर
बन्दी को उपचार दिया जा रहा था। उपचार के दौरान 28 सितम्बर को माधव नगर अस्पताल के चिकित्सक
द्वारा प्रात: 11.30 बजे एमव्हायएच इन्दौर रैफर किया गया।
चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा बन्दी को इन्दौर एमव्हायएच में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा था। इस
दौरान उक्त बन्दी की मृत्यु 28 सितम्बर को दोपहर 2.20 बजे उपचार के दौरान हो गई। मृत्यु की सूचना
जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी इन्दौर, जेल
मुख्यालय भोपाल, मानव अधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नईदिल्ली तथा मृतक के
परिजनों को दी गई। मृत्यु के सम्बन्ध में एमव्हायएच पुलिस चौकी संयोगितागंज इन्दौर में मर्ग कायम
कराया गया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दौर से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराये
जाने हेतु अनुरोध किया गया। इंक्वेस्ट एवं शव विच्छेदन के पश्चात शव बन्दी के परिजनों को सौपा
जायेगा।