जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरने की अन्तिम तिथि में वृद्धि चयन परीक्षा 18 जनवरी को होगी
उज्जैन- उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम बुरानाबाद के जवाहर नवोदय
विद्यालय में प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6टी)-2025 के आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरने की अन्तिम तिथि में वृद्धि
की जाकर 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। चयन परीक्षा का उद्देश्य प्रत्येक भाग मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्रों में
कक्षा 5वी में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराना है। जवाहर
नवोदय विद्यालय बुरानाबाद तहसील खाचरौद में प्रवेश के लिये केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं, जो
उज्जैन जिले के बड़नगर, खाचरौद एवं महिदपुर विकास खण्ड के मूल निवासी हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25
में जिले के बड़नगर, खाचरौद, महिदपुर विकास खण्ड के किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में
कक्षा 5वी में अध्ययनरत हो। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के
बीच होना चाहिये। रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क एडमिशन पोर्टल nvs से लिंक www.novidaya.gov.in पर किया
जा सकता है। चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी।