रबी सीजन में सिंचाई कार्य से बिजली खपत बढ़ेगी
उज्जैन | रबी सीजन में सिंचाई कार्य में बिजली की डिमांड बढ़ेगी यानी नवंबर-दिसंबर में बिजली की खपत बढ़ेगी, जिससे बिजली कंपनी के सामने चुनौतियां रहेगी, जिससे निपटने के उपायों पर अब फोकस किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण फीडर की क्षमता बढ़ाए जाने से लेकर मेंटेनेंस आदि कार्य किए जाएंगे। मामले में ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने रबी सीजन के मद्देनजर पावर ट्रांसमिशन कंपनी की समीक्षा बैठक ली। इसमें कंपनी के वर्तमान कार्यो, ट्रांसमिशन लाइनों और सब स्टेशनों के मेंटेनेंस कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। नवंबर-दिसंबर में सिंचाई के दौरान विद्युत की बढ़ने वाली संभावित मांग की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर गंभीर विचार-विमर्श किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रांसको के अधिकारी रबी सीजन में संभावित अधिकतम विद्युत मांग को हैंडल करने के लिए तैयार रहे। प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए रबी सीजन के पूर्व मेंटेनेंस कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाए एवं आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग आने वाली सभी सामग्रियों और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।