उज्जैन में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम
उज्जैन में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास दीवार ढह गई। मलबे में दबने से अजय योगी और फरीन राठौर की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे अजय योगी का शव रखकर परिजन ने मोहन नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।
उज्जैन-आगर रोड पर वाहनों की कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। मौके पर एसडीएम एलएन गर्ग, सीएसपी सुमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
विधायक ने फोन नहीं उठाया तो भड़के लोग
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस पर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा- ऐसा विधायक किस काम का, जो हमारी बात सरकार तक नहीं पहुंचा सकता। लोग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी बात करना चाह रहे थे, लेकिन संभव नहीं हो सका।
उज्जैन में बारिश भी शुरू हो गई है। लोग गिरते पानी में प्रदर्शन कर रहे हैं।