top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस व खेल और युवा कल्याण विभाग के समंवय से हुआ कार्यक्रम संपन्न।

उज्जैन पुलिस व खेल और युवा कल्याण विभाग के समंवय से हुआ कार्यक्रम संपन्न।


मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल मार्ग दर्शन में मेरा युवा भारत (माय भारत) अभियान के अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग के समंवय से पुलिस लाईन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में एक दिवसीय सायबर सिक्योरिटी पाठशाला का आयोजन संपन्न हुआ।
इस आयोजन के प्रमुख जिला खेल अधिकारी उज्जैन श्री ओपी हरोड की उपस्थिती में पुलिस अधिकारी श्री प्रतीक यादव उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा सायबर सिक्योरिटी पाठशाला का व्याख्यान किया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी एवम् अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी को सायबर अपराध की प्रकृति व बचाव के तरीके do's & don'ts, व सायबर अपराध घटित होने पर शिकायत दर्ज करने हेतु ऑनलाइन पोर्टलcybercrime.gov.in, cyberdost, या सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने एवं मोबाईल फोन गुम हो जाने की स्थिति में C.E.I.R. पर शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया। साथ ही साथ सायबर संबंधी अपराध के बचाव हेतु पम्पलेट वितरित किये गये।

Leave a reply