top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना नानाखेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते पाए गए दो आरोपियों के विरुद्ध किया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।

थाना नानाखेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते पाए गए दो आरोपियों के विरुद्ध किया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।


मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की शनि मंदिर ब्रिज के नींचे एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग वैगनआर कार में कोई व्यक्ति अवैध शराब कही ले जाने की फिराक में है।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, उक्त स्थान पर कार दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो पुलिस वाहन को आता देखकर भागने लगे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, उक्त कार की तलाशी लेते कार में 09 पेटी शराब कीमती करीब 1,10,000 रू की प्राप्त हुई। टीम द्वारा अवैध शराब व वाहन जप्त किया जाकर आरोपी शाहरुख़ पिता युनुस निवासी भुवनेश्वरी कॉलोनी उज्जैन, दूसरा आरोपी नरेन्द्र पिता मनोहरलाल निवासी चरक भवन के पीछे उज्जैन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 421/24 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतवाली उज्जैन में मारपीट,गाली-गलौच, जाने से मारने की सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज है।
उक्त सराहनीय़ कार्य में थाना प्रभारी नरेंद्र यादव, उप निरीक्षक अनिल ठाकुर, एएसआई सतीश नाथ सोलंकी,एएसआई सुनील गौड़, प्रधान आरक्षक रुपेश बिड़वान, प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज, आरक्षक अनिल पंचोली, आरक्षक मनीष यादव, आरक्षक गुलशन,(crime branch) आरक्षक बृजेश, आरक्षक कमल पटेल व आरक्षक राजेश व र्माकी मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply