उमा सांझी महोत्सव का आज से शुभ-आरंभ
उज्जैन 28 सितम्बर 2024 । श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी "उमा सांझी महोत्सव 2024" के आयोजन का शुभारंभ प्रातः 9.00 बजे शासकीय पुजारी श्री घनश्याम गुरुजी के अचार्यत्व में घट स्थपना एवम उमा माताजी का पूजन- आरती से सम्पन्न हुआ। उमा माता जी की आरती तथा शिला पूजन किया गया।
पूजन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी, श्री आर.पी.गहलोत सम्मिलित हुए।
मंदिर के पुजारी गण, पुरोहित गण, अधिकारी, कर्मचारी व श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
आज सायं आरती पश्यात सभामंडप में वसंत पूजा का आयोजन होगा । साथ ही ग्वालियर से पधारे श्री समर्थ बालकृष्ण धोलीबुवा जी द्वारा नारदीय कीर्तन होगा।
उमा सांझी महोत्सव 2024 दिनांक 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा। 04 अक्टूबर 2024 को उमामाता जी की सवारी के साथ महोत्सव का समापन होगा ।