top header advertisement
Home - उज्जैन << शा. महाविद्यालय के डिजिटल ग्रंथालय का शुभारंभ

शा. महाविद्यालय के डिजिटल ग्रंथालय का शुभारंभ


कायथा | शासकीय महाविद्यालय कायथा में डिजिटल लायब्रेरी का शुभारंभ डॉ. हीरालाल अनिजवाल, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, उज्जैन संभाग, उज्जैन एवं शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय (अग्रणी) उज्जैन की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता द्वारा किया गया। डिजिटल ग्रंथालय के अंतर्गत मोबाइल के एक क्लिक पर भारत सहित विश्व के किसी भी ग्रंथालय की किताबों को पढ़ने एवं उन्हें मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा के साथ, एनलिस्ट, ई-पीजी पाठशाला, ई-ग्रंथालय, विविध समाचार पत्र-पत्रिका, रोजगार समाचार, प्रतियोगिता पत्रिका एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों को मप्र शासन द्वारा निर्मित ई-कंटेंट, वीडियो लेक्चर, पाठ्य सामग्री इत्यादि को मोबाइल में ही पढ़ा जा सकता है। साथ ही इसके माध्यम से विद्यार्थी को कियोस्क तक पहुंचने की भी सुविधा दी है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आभा तिवारी एवं ग्रंथालय प्रतिनिधि डॉ.मुकेश कुमार शाह उपस्थित थे।

Leave a reply