रिटेनिंगवाल हादसा:पांच साल की मासूम मां को याद कर बिलखती रही, प्रत्यक्षदर्शी बोले- दोपहर से ही भर रहा था पानी
महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने महाराजवाड़ा स्कूल की रिटेनिंगवाल का एक हिस्सा शुक्रवार शाम ढह गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दोपहर से ही यहां पानी भरा रहा था। घटना में घायल एक बालिका अपनी मां को याद कर बिलखती रही जबकि उसकी मां की हादसे में मौत हो गई। इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पोस्ट कर इस हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से स्थानीय दो लोगों की मृत्यु की अत्यंत ही दु:खद घटना हुई है। घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे। मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
शाम को तेज बारिश से मेरे सामने ढह गई दीवार, इसमें मेरी भाभी और भतीजी भी दब गई
मेरे परिवार के सभी लोग गेट नंबर-4 के आसपास फूल-प्रसादी, पूजन सामग्री की दुकानें लगाते हैं। मेरे जेठ की पत्नी फरीन मेरे सामने ही दुकान पर काम कर रही थी। तेज बारिश की वजह से दोपहर से ही महाराजवाड़ा स्कूल की पाल के ऊपर बनी रिटेनिंगवाल की दीवार के पीछे बन रही दूसरी दीवारों की वजह से पानी भर रहा था। शाम को भी मेरे जेठ की पत्नी फरीन के साथ मैं दुकान पर काम कर रही थी। तभी मेरे सामने अचानक दीवार ढह गई और फरीन और उसकी बेटी रूही दब गए। - रवीना राठौर, प्रत्यक्षदर्शी
मैं खड़ा देखता ही रह गया और दीवार का मलबा आकर अजय पर गिर गया
अजय योगी और मैं साथ-साथ ही काम करते थे। मेरी दुकान उसके सामने है। शाम को जब तेज बारिश हुई तो अजय की दुकान के ऊपर से लगातार पानी बह रहा था। अंदेशा नहीं था कि अचानक से पाल के ऊपर की दीवार का हिस्सा अचानक से ढह जाएगा। मैं सामने ही खड़ा था, जब यह हादसा हुआ। मैं खड़ा देखता ही रह गया और दीवार का मलबा आकर अजय पर गिर गया और उसमें दब गया। - राहुल बामनिया, प्रत्यक्षदर्शी
पांच मिनट के लिए मैं जीजा के साथ गया था, इतनी ही देर में हो गया हादसा
मृतका फरीन के भाई राहुल सोलंकी ने बताया मैं भी गणेश मंदिर के आसपास दुकान पर कामकाज करता हूं। मेरे जीजा आजाद राठौर की भी दुकान है। मैं और मेरे जीजा पांच मिनट शौच के लिए गए थे। इसी दौरान दीदी फरीन और रूही के साथ हादसा हो गया। वहीं मृतक अजय के भाई विशाल योगी ने बताया अजय के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसमें 5 साल की एक बेटी और डेढ़ साल का एक बेटा है। देर रात तक घर के सदस्यों को अजय की मौत की सूचना नहीं दी।