top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत

महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत


महाकाल मंदिर परिसर के प्रोटोकॉल कार्यालय के ऊपर मंगलवार को कर्मचारी युवती का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया, बर्थडे सेलिब्रिशन का वीडियो वायरल होने के बाद VR कम्पनी ने वीडियो में दिख रहे सभी 10 ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। निलंबन की कार्रवाई के बाद अब सभी 10 कर्मचारी प्रायश्चित करने के लिए महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में बर्तन साफ़ करके भक्तों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाने का काम करेंगे।

दो दिन पहले महाकाल मंदिर परिसर में प्रोटोकॉल कार्यालय के ऊपर प्रथम मंजिल पर VR के लिए काम करने वाली कर्मचारी युवती चेतना विश्वकर्मा का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन का वीडियो वायरल हुआ वीडियो में केक काट रही युवती के पास अन्य कर्मचारी युवक युवती भी दिखाई दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में हंगाम मच गया। जिसके बाद मंदिर समिति ने VR कम्पनी को नोटिस दिया था। नोटिस मिलने के बाद चेतना विश्वकर्मा, यश गेहलोत, हर्षिता सिसोदिया, आकाश उज्जैनिया, शिवानी मकवाना,राज सरगरा, विनोद मकवाना, हर्षिता आर्या, शक्ति सिंह और राधिका त्रिपाठी सभी ऑपरेटर ने गलती स्वीकार करते हुए माफी नामा लिख दिया था।

अब VR कम्पनी की और से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें निलंबित 10 कर्मचारियों की और से प्रायश्चित करने के लिए निलंबन अवधि के दौरान अन्न क्षेत्र में अथवा श्री महाकालेश्वर परिसर में सफाई, बर्तन धोना , भोजन परोसना इत्यादि सेवा देने का प्रण किया है। साथ ही 15 दिन के निलंबन के साथ 3 दिन के वेतन की पेनल्टी लगाना प्रस्तावित है । जो भी पेनल्टी राशि उनके वेतन से काटी जाएगी , उसे श्री महाकालेश्वर मंदिर मंदिर में भेंट किया जाएगा।

कम्पनी ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि 15 दिन के निलंबन के साथ 3 दिन के वेतन की पेनाल्टी लगाना प्रस्तावित है । जो भी पेनल्टी राशि उनके वेतन से काटी जाएगी , उसे श्री महाकालेश्वर मंदिर मंदिर में भेंट किया जाएगा। निलंबित कर्मचारियों द्वारा प्रायश्चित करने के लिए निलंबन अवधि के दौरान अन्न क्षेत्र में अथवा श्री महाकालेश्वर परिसर में सफाई, बर्तन धोना , भोजन परोसना इत्यादि सेवा देने का प्रण किया है , जो प्रशासन की अनुमति के बाद शुरू की जा सकती है. साथ ही सारे कर्मचारियों को भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना न हो , इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जो इस पत्र के साथ संलग्न हैं।

कम्पनी ने अपनी कर्मचारियों के लिए बनाए नए नियम -

1. ड्यूटी के समय व्यक्तिगत मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित होगा। 2. बिना अनुमति के रिकॉर्डिंग, फोटो या वीडियो शूटिंग और सोशल मीडिया पर अपलोडिंग प्रतिबंधित होगी। 3. पेंट्री क्षेत्र के अलावा कहीं भी खाद्य सामग्री का सेवन वर्जित है। 4. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले कृत्य, पहनावे या खाद्य सामग्री पूर्णतया निषेध है । 5. दिव्यांगजनों के लिए विशेष ध्यान दें और उनके लिए निशुल्क दर्शन की सुविधा प्रदान करें। 6. महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों की विशेष देखभाल और सहायता करें।

Leave a reply