आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम 30 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा जिला पंचायत सीईओ ने बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश
उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 से आयुष्मान भारत निरामयम
योजना शुरू की गई है। अभी तक छह वर्ष के संचालन के उपलक्ष्य में गत 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक
आयुष्मान आपके द्वार थीम पर इस वर्ष का आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का
मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के बारे में
जागरूकता फैलाना है और अधिक से अधिक आयुष्मान हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। जिला पंचायत
सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने गुरुवार 26 सितम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेकर सम्बन्धित स्वास्थ्य
अधिकारियों को आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया
कि आयुष्मान पखवाड़ा के अन्तर्गत गुरुवार 26 सितम्बर को जिला स्तर पर उन्मुखीकरण का आयोजन जिला पंचायत
उज्जैन में किया गया। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ.केसी परमार, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त डीपीएम,
बीसीएम और एएनएम आदि उपस्थित थे।
आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान अस्पताल स्तर
कार्यक्रम, ग्राम पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रम, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित
कर विकास खण्ड स्तर पर आयुष्मान मेला एवं जांच शिविर आयोजित कर नागरिकों के आयुष्मान कार्ड व आधार
आईडी निर्माण कार्य किये जायेंगे।