top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय यूनानी औषधालय प्रारम्भ

शासकीय यूनानी औषधालय प्रारम्भ


उज्जैन- जिला आयुष विभाग के अधीन संचालित शासकीय यूनानी औषधालय नगर पालिक
निगम के भवन में लोहे के पुल के समीप प्रारम्भ हो गया है। पूर्व में यूनानी औषधालय आयुष विंग जिला
चिकित्सालय उज्जैन में संचालित था। इस औषधालय को नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा हस्तांतरित किये गये लोहे
के पुल के समीप स्थित यूनानी दवाखाने में स्थानांतरित किया गया है। यह औषधालय शुक्रवार 27 सितम्बर से
प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त औषधालय के खुलने का समय
प्रात: 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। शासकीय यूनानी औषधालय के खुलने से क्षेत्रीय लोगों को यूनानी चिकित्सा
पद्धति द्वारा उपचार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस औषधालय को यूनानी आयुष आरोग्य मन्दिर हेल्थ एण्ड
वेलनेस सेन्टर बनाया गया है। इसमें यूनानी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ प्रतिदिन नियमित रूप से उपस्थित
रहेंगे। आने वाले दिनों में सेन्टर पर नि:शुल्क पैथालॉजिकल जांचें भी की जायेंगी।

Leave a reply