जिले के कृषक 3 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के लिये भ्रमण पर रवाना
उज्जैन- उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग उज्जैन द्वारा राज्य पोषित योजना अन्तर्गत
राज्य के अन्दर तीन दिवसीय कृषक भ्रमण-सह-प्रशिक्षण अन्तर्गत उज्जैन जिले के 30 कृषकों को मंदसौर, रतलाम,
जिलों के भ्रमण के लिये संयुक्त संचालक उद्यान श्री आशीष कुमार कनेश एवं उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस
कनेल ने उद्यानिकी कार्यालय परिसर से हरी झंडी देकर बस को रवाना किया। कृषक भ्रमण में 20 सामान्य जाति वर्ग
के, एक अजजा एवं 9 अजा वर्ग के कृषक शामिल हैं। भ्रमण दल आज शुक्रवार 27 सितम्बर को मंदसौर में स्थापित
प्रसंस्करण इकाईयों का अवलोकन कर रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन शनिवार 28 सितम्बर को मंदसौर एवं
रतलाम के कृषि विज्ञान केन्द्र में तकनीकी प्रशिक्षण एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं जावरा
जिला रतलाम में मशरूम खेती, ड्रेगन फ्रूट, अंगूर के बगीचों का अवलोकन तथा पॉली हाउस, नेट हाउस का अवलोकन
कर रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार 29 सितम्बर को रतलाम में पीएमएफएमई योजनान्तर्गत स्थापित प्रसंस्करण
इकाईयों का अवलोकन एवं उन्नतशील कृषकों तथा शासकीय रोपणी डोसीगांव का अवलोकन करने के बाद पुन: उज्जैन
मुख्यालय आयेंगे।