नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न 126 रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर आयुर्वेद औषधियों का वितरण किया गया स्वच्छता ही सेवा के लिए ली गई शपथ
उज्जैन- शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन व धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के
द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत आयुष ग्राम लेकोडा में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन
किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक ने बताया कि शिविर में 126 रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क
आयुर्वेद औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र जैन ने स्वच्छता ही सेवा
अभियान अंतर्गत सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता संस्कार की जानकारी देकर स्वच्छता ही सेवा के संकल्प की शपथ
दिलाई गई। दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को बता कर सूखा कचरा और गीले कचरे के निस्तारण किस प्रकार
किया जाए, इसके बारे में जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य शिविर अंतर्गत वृद्ध, वयस्कों की स्वास्थ्य देखभाल एवं उनकी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए
स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ही उनके स्वास्थ्य मूल्यांकन एवं चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इस दौरान दृष्टि, जोड़ों,
श्रवण, छाती और उच्च रक्तचाप, रक्त शर्करा परीक्षण, हीमोग्लोबिन सहित नैदानिक परीक्षा के आधार पर व्यक्तियों
का स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया। क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव लंग डिसीज, गठिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि पर आहार
संबंधी नियमों सहित उचित सलाह दी गई। निवारक एवं प्रोत्साहक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं जैसे नियमित शारीरिक
व्यायाम संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन को अपनाने के लिए आयुर्वेद के माध्यम से विशेष रूप से दिनचर्या
ऋतुचर्या मौसमी देखभाल व्यवस्था सद्वृत्त योग और आधारणीय वेग आदि के बारे में भी जानकारी एवं परामर्श दिया
गया।
शिविर में डॉ.जितेंद्र जैन, डॉ सुरेंद्र सिकरवार, डॉ प्रतीक्षा, डॉ पूजा साहू ने चिकित्सा कार्य किया। इस अवसर
पर ग्राम लेकोडा के जनपद पंचायत सदस्य श्री बाबूलाल तिवारी, सरपंच श्री ईश्वरलाल बड़ोदिया, सचिव श्री जनार्दन
बैस, सहायक सचिव श्री रितेश परमार, समस्त ग्रामीणजन, महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे भी उपस्थित रहे। शिविर में
निर्मला तिवारी, कुलदीप सिंह राठौड़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।