स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत यातायात प्रबंधन के साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को किया गया जागरूक
उज्जैन- दिनांक 26.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम के तत्वाधान में यातायात पुलिस के सहयोग से उज्जैन के तीन महत्वपूर्ण चौराहों 1. हरीफाटक चौराहा, 2. चामुंडा माता चौराहा और 3. नानाखेड़ा चौराहा पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक डीएसपी श्री विक्रम सिंह ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात प्रबंधन के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करना और वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयासों के बारे में जानकारी देना था। इसके तहत लोगों को हेल्मेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, और वाहनों की पीयूसी अपडेट रखने के लिए प्रेरित किया गया। ट्रैफिक डीएसपी श्री विक्रम सिंह के साथ छब्।च् कंसलटेंट वर्षा जोशी, उपयंत्री श्री शिवम् गुप्ता, श्वेता सोनी, और योगिता तंवर ने जन जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। जनता को बताया गया कि इन उपायों का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के मुख्य चोराहो पर जनजागरूकता हेतु बैनर्स भी लगाए गए है।