एक अक्टुबर से शहर में प्रतिदिन होगा जलप्रदाय निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की उपस्थिति में हुआ निर्णय
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम सभाग्रह में गुरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की विशेष उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि एक अक्टुबर से शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय किया जायेगा। इस हेतु अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिये गये है। महापौर श्री टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित एम.आई.सी. की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने सर्वप्रथम नियमित जलप्रदाय का मुद्दा उठाया जिस पर आम सहमती से प्रतिदिन जलप्रदाय करने का निर्णय लिया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने पीएचई अधिकारियों को इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश भी दिये।
महापौर श्री टटवाल ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर विशेषकर पथप्रकाश एवं साफ सफाई की ओर विशेष रूप से ध्यान देने एवं व्यवस्था सुलभ कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।