उज्जैन में औसत वर्षा का आंकड़ा पूरा, गंभी और शिप्रा में पानी की हो रही आवक
उज्जैन - बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए सिस्टम से कुछ दिनों से उज्जैन में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश देखने को मिल रही है। बीते दिन यानी गुरुवार को भी शहर में अच्छी बारिश हुई। दिनभर में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बारिश ने शहर में औसत वर्षा (36 इंच) के आंकड़े को भी छू लिया। इस सीजन में अब तक 917 मिमी (36 इंच से अधिक) बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन दिन के समय कुछ कुछ क्षेत्रों में केवल बूंदाबांदी ही दर्ज की गई। हालांकि सुबह से ही आसमान पर बादल छाए थे। जिससे मौसम भी खुशगवार हो गया और उमस से परेशान हो रहे शहरवासियों को राहत मिली।
गंभीर का 3 नंबर गेट खोला
इंदौर और उज्जैन में हो रही बारिश के चलते गंभीर डेम लबालब हो चुका है। डेम प्रभारी एवं उपयंत्री अशोक शुक्ला ने बताया कि इंदौर में यशवंत सागर के गेट खुलने के बाद गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे गंभीर का गेट नंबर ३ आधा मीटर खोला गया था। पानी की आवक बढ़ने के साथ गेट को कम ज्यादा किया जाता रहेगा, ताकि बांध के लेबल को मैंटेन किया जा सके।
शिप्रा में भी बढ़ा पानी
उज्जैन और उसके आसपास के क्षेत्रों में हो रही अच्छी बारिश से एक बार फिर से शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया। शुक्रवार की सुबह पुण्य सलीला मां शिप्रा रामघाट स्थित छोटी रपट से करीब एक फीट ऊपर बह रही थी। लोगों की सुरक्षा के लिए यहां बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया था।