दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, शिप्रा नदी से लाश तैरती देख कवट ने दी सूचना
उज्जैन - उज्जैन में पढ़ाई के साथ साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला की सोशल साइट को हेंडल करने वाला भाजपा कार्यकर्ता अमन व्यास पीछले तीन दिन लापता था। जिसकी शिकायत नीलगंगा थाने पर उसके रूम पार्टनर ने दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी, कि अंगारेश्वर महादेव मन्दिर के पास क्षिप्रा नदी में नाव चलाने वाले केवट ने एक शव की सूचना दी। सूचना पर चिमनगंज और नीलगंगा दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान अमन के रूप में करते हुए परिजनों और दोस्तों को शिनाख्ति के लिए बुलवाया। ये स्पष्ट हो जाने पर कि शव अमन व्यास का ही है, पुलिस ने अपनी अग्रिम कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि अमन मूल रूप से उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम झारड़ा का रहने वाला था, वो पिछले 8 साल से विष्णुपुरा क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ रहता था। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार अमन इंदौर के एक निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। साथ ही वह भाजपा के जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की सोशल मीडिया भी देखता था। इसके अलावा वह खुद भाजयुमो की जिला कार्यसमिति का सदस्य था।
25 की शाम से था लापता
बताया जा रहा है कि अमन 25 सितंबर की शाम को दोस्त को कुछ देर में आने की बात कहकर गया था। दूसरे दिन भी वह कमरे पर नहीं पहुंचा, तो रूममेट सुनील प्रजापत ने परिजनों को सूचना दी। साथ ही अपने स्तर पर उसे खोजने का प्रयास भी किया। लेकिन जब सफल नहीं हुए तो नीलगंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। भाजपा के जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला भी बताते हैं कि तीन दिन पहले तक अमन से चर्चा हो रही थी। वह तबीयत खराब होने की बात बता रहा था। दो दिन तक जब उससे बात नहीं हुई, तो उसके दोस्तों से भी पूछा। फिर परिवार को सूचना देने के बाद गुमशुदगी के लिए एसपी से भी चर्चा की।
बहरहाल दोनों थानों की पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।