top header advertisement
Home - उज्जैन << अब नल से रोज आएगा जल, नगर सरकार की बैठक में बनी सहमति

अब नल से रोज आएगा जल, नगर सरकार की बैठक में बनी सहमति


उज्जैन - बीते सात माह से उज्जैन में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा था, जिसे रोजाना करने के लिए न सिर्फ नगरवासियों ने आवज उठाई थी, बल्कि कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए कई बार नगर निगम में प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भी इस मसले पर भाजपा बोर्ड कोई निर्णय नहीं कर पा रहा था। लेकिन बीते दिन हुई नगर सरकार की बैठक में रोजाना जलप्रदाय किए जाने पर स्वीकृति बनी और ये भी तय किया गया कि अक्टोबर माह की पहली तारीख से शहर में रोजाना जल प्रदाय किया जाएगा। ये फैसला महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव की विशेष उपस्थिति में लिया गया। इसके लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
निगम अध्यक्ष न उठाया मुद्दा
बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने सबसे पहले नियमित जलप्रदाय का मुद्दा उठाया, जिस पर आम सहमति से प्रतिदिन जलप्रदाय करने का निर्णय लिया गया। महापौर ने पीएचई अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
पूरी क्षमता से भरा हुआ है गंभीर बांध
आपको बता दें कि बीते दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद से गंभीर बांध पूरी क्षमता से भरा हुआ है। हालात ये हैं कि बीच में यदि केचमेंट एरिया में बारिश होती है या फिर इंदौर आदि क्षेत्रों से बारिश का पानी आता है, तो बांध के गेट खोलकर लेबल मैंटेन किए जाने का कार्य करना पड़ता है, जिसके तहत 2250 एमसीएफटी पानी के अतिरिक्त एकत्रित होने वाले पानी को बहाया जाता है।
अब भी व्यवस्थाएं हैं बदहाल
दस्तक न्यूज डाट कॉम ने बीते दिन अपनी खबरों में इस बात का उल्लेख किया था कि रोजाना जल प्रदाय नहीं होने का एक प्रमुख कारण फिल्टर प्लांट के पंप ठीक नहीं होना है। इस कारण रोज जलप्रदाय में परेशानी उठाना पड़ रही है। कांग्रेस पार्षद ने दल भी गऊघाट स्थित वाटर प्लांट और अंबोदिया डेम स्थित प्लांट में जाकर भौतिक स्थिति को जांचा, तो पाया था कि गऊघाट प्लांट पर 11 में से 7 पम्प खराब थे और अंबोदिया प्लांट पर 3 पम्प बंद पड़े थे। इससे ये तो साफ है कि ऐसी कमजोर व्यवस्था से शहर की सभी पानी की टंकियों को नियमित भर पाना आसान नहीं होगा। यदि समय रहते पीएचई ने पंपों का संधारण कार्य नहीं करवाया, तो जो पंप अभी दम भर रहे हैं, वो भी जल्द ही साथ छोड़ देंगे।

 

Leave a reply