top header advertisement
Home - उज्जैन << एमआईसी की बैठक में निर्णय:1 अक्टूबर से रोजाना जलप्रदाय, सात महीनों का इंतजार खत्म

एमआईसी की बैठक में निर्णय:1 अक्टूबर से रोजाना जलप्रदाय, सात महीनों का इंतजार खत्म


शहरवासियों का सात माह का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। अब 1 अक्टूबर से रोजाना शहर में जलप्रदाय होगा। यह फैसला नगर निगम सभागृह में गुरुवार को हुई एमआईसी की बैठक में लिया गया। महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव की विशेष उपस्थिति में कहा कि 1 अक्टूबर से शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में निगम अध्यक्ष ने सर्वप्रथम नियमित जलप्रदाय का मुद्दा उठाया, जिस पर आम सहमति से प्रतिदिन जलप्रदाय करने का निर्णय लिया गया।

महापौर ने पीएचई अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके साथ ही महापौर टटवाल ने आगामी त्याेहारों के मद्देनजर विशेषकर पथ प्रकाश एवं साफ-सफाई की ओर विशेष रूप से ध्यान देने एवं व्यवस्था सुलभ कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, रजत मेहता, जितेंद्र कुंवाल, कैलाश प्रजापत, सुगनबाई बाघेला सहित आयुक्त आशीष पाठक, अपर आयुक्त पवनकुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, प्रेमकुमार सुमन आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply