top header advertisement
Home - उज्जैन << ठेकेदार को चेताया:राजस्व कॉलोनी का निर्माण 6 माह में पूरा करें, प्रोजेक्ट में विभिन्न श्रेणी के बनाए जा रहे हैं 196 आवास

ठेकेदार को चेताया:राजस्व कॉलोनी का निर्माण 6 माह में पूरा करें, प्रोजेक्ट में विभिन्न श्रेणी के बनाए जा रहे हैं 196 आवास


राजस्व कॉलोनी के शासकीय आवासों के निर्माण के लिए ठेकेदार को काम की गति बढ़ाना होगी। उसे 6 महीने में निर्माण पूरा करना होगा अन्यथा वह कार्रवाई के दायरे में आएगा।

संभागायुक्त संजय गुप्ता ने इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी व निर्देश दे दिए हैं। संभागायुक्त गुप्ता गुरुवार को मौके पर पहुंचे थे। यहां काम की गति देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने यह तक कहा कि ठेकेदार 72 आवास तो अगले तीन माह में पूर्ण कर सौंपे। साथ ही उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर जो भी जोर देने को कहा।

इसके लिए हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों व इंजीनियरों को लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

फ्रीगंज क्षेत्र में माधवनगर अस्पताल के पीछे राजस्व कॉलोनी है। यहां शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी निवास करते हैं। इस कॉलोनी के आवास कंडम व जर्जर हो गए थे। लिहाजा शासन ने करीब चार वर्ष पहले इनके पुन: निर्माण की प्लानिंग बनाई। हाउसिंग बोर्ड द्वारा तैयार प्रस्ताव संभागायुक्त कार्यालय के माध्यम से शासन को भेजा गया था।

इस पर शासन ने राजस्व कॉलोनी में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के 196 आवासों का निर्माण अधिकारी-कर्मचारियों के लिए करने की स्वीकृति प्रदान की थी। बाद में कॉलोनी खाली हुई, पुराने आवास डिस्मेंटल किए गए और टेंडर प्रक्रिया होकर काम शुरू हुआ लेकिन निर्माण की धीमी गति ने अधिकारियों को चिंता में डाल रखा है।

Leave a reply