आम जनता को बताई भाजपा की सेवा, सुशासन, दिलाई सदस्यता
उज्जैन। भाजपा के बूथ क्रमांक 51 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव द्वारा 25 सितंबर को इंदिरा नगर विक्रमादित्य मंडल वार्ड क्रमांक 5 में भाजपा के संगठन पर्व की आम जनता, व्यापारियों और बड़ी संख्या में बहनों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा, सुशासन एवं कल्याण को समर्पित मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास भाजपा द्वारा ’विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने के लिए किए गए महत्वपूर्ण विकास कार्य बताए। जिसमें राम मंदिर के निर्माण का सपना भाजपा सरकार में हुआ साकार, महिलाओं को सरपंच से संसद तक दिया गया 33 प्रतिशत आरक्षण, धारा-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के लिए खोले विकास के द्वार, 102 नई वंदे भारत ट्रेनों से बढ़ाई देश में सफर की रफ्तार, मोदी सरकार में 16 नए एम्स और 315 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए, 3.75$ लाख कि.मी. सड़क निर्माण से गांवों को शहर से जोड़ा और नेशनल हाईवे की लंबाई बढ़ाकर 1.45$ लाख कि.मी. की, एक दशक में करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी रेखा से बाहर निकले, गरीब कल्याण अन्न योजना से 80$ कहोड़ देशवासियों को मिला मुफ्त राशन, 11 करोड़ किसानों की हर वर्ष 6000 रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही है, हर घर नल हो जल योजना है 14.2 करोड़ ग्रामीण घरों में दी गई जल से जल की सुविधा, 4.2$ करोंड़ परिवारों का पूरा किया पक्के मकान का सपना, आयुष्मान भारत योजना द्वारा 34.7$ करोड़ देशवासियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था दी गई। मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा, सुशासन एवं जन-कल्याण को समर्पित मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास भी सराहनीय है। जिनमें मध्यप्रदेश सरकार ने सायबर तहसील 2.0 का शुभारंभ नामांतरण बटवा आदि राजस्व प्रकरणों का ऑनलाइन आसान निराकरण, गैल रीफिल योजना में उज्ज्वला एवं लाडली बहनों को मिल रहा 450 रुपये में सस्ता मिलेंडर, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये तक स्टायपेंड के साथ कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना 1 करोड़ 67 लाख से अधिक पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को मिल रहे हितलाभ, सांस्कृतिक पुनर्जागरण प्रदेश में श्रीराम वन पथ गमन एवं श्रीकृष्ण पाथेय का हो रहा निर्माण, अनुसूचित जनजाति कल्याण तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 3000 रुपये प्रति बोरा से बढ़ाकर किया 4000 रुपये, 1 करोड़ 29 लाख बहनों की हर माह सहायता से बहनें हो रही आत्मनिर्भर, रक्षाबंधन पर 250 रुपये का अतिरिक्त शगुन, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कोलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 83 लाख किसानों को 6000 रूपये सालाना आर्थिक सहायता, पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा दूरस्थ क्षेत्रों से गभीर रूप से बीमार या दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एपरलिफ्ट कर समय पर मिल रहा उपचार, केन-बेतवा लिंक तथा पार्वती- कालीसिंध-पंचल नदी लिंक परियोजना मालवा और बुंदेलखंड अंचली के लिए खुला समृद्धि का द्वार, औद्योगिक विकास की नयाचारी पहल उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में आयोजित कॉन्क्लेव में 1,80,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले। 150 लाख रोजगार होंगे।