श्रीअन्न के रकबे में 3 साल में हुई दोगुना वृद्धि राज्य सरकार कर रही है अभूतपूर्व प्रयास
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीअन्न उगाने वाले किसानों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में की गई पहल से वर्ष 2023 को
अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी की अभिनव पहल से श्रीअन्न के
उत्पादन के क्षेत्र में देश और प्रदेश को नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कृषि क्षेत्र में की गई
पहल के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आभार माना है। उन्होंने कहा कि किसानों की परिश्रम से आज प्रदेश
में श्रीअन्न का रकबा पिछले 3 साल में बढ़कर दोगुना हो गया है। मध्यप्रदेश में श्रीअन्न (मिलेट) के
उत्पादन और उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिये अभूतपूर्व प्रयास किये जा रहे हैं। इसके सकारात्मक
परिणाम भी आ रहे हैं। राज्य सरकार के प्रयासों और किसानों के परिश्रम से मिलेट्स के रकबे में
अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2020-21 में जहाँ इसका रकबा 67 हजार हेक्टेयर था, वह वर्ष 2023-24
में बढ़कर 1.35 लाख हेक्टेयर रिकॉर्ड किया गया है।