पीएम आवास योजना में 36 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों का अपने घर का सपना हुआ साकार उज्जैन जिले में 35,059 ग्रामीण परिवारों का आवास का सपना हुआ साकार
उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण मिशन को साकार करने के लिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीबों को स्व-रोज़गार, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ,
आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबों को पक्का आवास दिलाने के लिए
पीएम आवास (ग्रामीण) योजना का विशेष योगदान है। इस योजना में आवास निर्माण करने में मध्यप्रदेश,
देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है।
योजना में सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2024
तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। सब के लिये आवास के
उद्देश्य को पूरा करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा योजना में प्रारम्भ से आज तक 36 लाख 25 हजार
आवासों का निर्माण किया जा चुका है। समृद्ध पर्यावास के साथ ही हितग्राहियों के सर्वांगीण विकास के लिए
आवास के साथ शौचालय, पेयजल, बिजली, स्वच्छ वातावरण का लाभ भी विभिन्न विभागों की
हितग्राहीमूलक योजनाओं में दिया जा रहा है।