सोयाबीन पंजीयन में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो
उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने का निर्णय लिया हैं। जिसके लिए आज से पंजीयन प्रारंभ होंगे, पंजीयन के लिए जिले में 135 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने शिविर में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को किसानों के पंजीयन के लिए व्यवस्थित सेटअप बनाए जाने के निर्देश दिए ताकि किसानों को पंजीयन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।