top header advertisement
Home - उज्जैन << वाटर सप्लाई के चेंबर में उतरे कलेक्टर श्री सिंह, की सफाई

वाटर सप्लाई के चेंबर में उतरे कलेक्टर श्री सिंह, की सफाई


उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के वाटर सप्लाई के मैन होल चेंबर को खुलवाकर उसकी स्थिति देखी। कलेक्टर स्वयं चेंबर में उतरे और अच्छे से सफाई की। स्वच्छता अभियान के दौरान अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी सफाई की गई।

Leave a reply