top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व कॉलोनी में निर्माणाधीन शासकीय आवास का सघन निरीक्षण कर कार्य 6 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये

राजस्व कॉलोनी में निर्माणाधीन शासकीय आवास का सघन निरीक्षण कर कार्य 6 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये


उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने गुरुवार सुबह राजस्व कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन शासकीय आवास स्थल का सघन निरीक्षण किया। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन शासकीय आवासों के निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों व ठेकेदार को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि 72 आवास अगले तीन माह में पूर्ण कर सौंपे। यह सुनिश्चित किया जाये कि यह प्रोजेक्ट आगामी छह माह में पूर्ण हो जाये। साथ ही उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के वरिष्ठ इंजीनियरों को निर्देशित किया कि अगर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य की गति नहीं बढ़ाई जाती है तो उसके विरूद्ध विधिवत
कार्यवाही की जाये। उल्लेखनीय है कि राजस्व कॉलोनी में मध्य प्रदेश शासन द्वारा पुनर्घत्वीकरण योजना के तहत 196 विभिन्न श्रेणी के आवासों का निर्माण राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारियों के लिये किया जा रहा है।

Leave a reply