top header advertisement
Home - उज्जैन << राजदीप मंडलोई: उज्जैन की गलियों से मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच तक का सफर राजदीप ने देश में उज्जैन को किया गौरवान्वित

राजदीप मंडलोई: उज्जैन की गलियों से मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच तक का सफर राजदीप ने देश में उज्जैन को किया गौरवान्वित


उज्जैन- उज्जैन के रहने वाले राजदीप मंडलोई आज मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के जी स्टूडियोज़, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित ग्रैंड फिनाले में विगत दिवस रविवार रात्रि को विजेता की सैश लेकर मंच पर पहुंचे। यह ऐतिहासिक पल उनके लिए यह मौका सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि उनके जीवन की पूरी तरह बदल जाने की कहानी का एक प्रतीक है। एक समय था जब राजदीप का नाम दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा हुआ था और अपराधों को लेकर उनका नाम सुर्खियों में रहता था। लेकिन इस बार राजदीप का नाम अपनी लाईफ को पूरी तरह चेंज कर ग्लेमर की दुनिया में नई पहचान बनाने को लेकर सुर्खियों में है। राजदीप के अनुसार - पहले मेरा नाम गलत संदर्भों में था, लेकिन मैंने दृ़ढ़ इच्छाशक्ति, मेहनत और समर्पण से खुद को बदला। आज जब मैं मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच पर सैश लेकर गया और प्रख्यात बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने विजेता को ताज पहनाया, यह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल था। सिर्फ इतना ही नहीं राजदीप एक सिनेमेटोग्राफर और वीडियो एडिटर भी है। उन्होंने बीते 7 दिनों में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए 250 से ज्यादा वीडियो एडिट किए है। उनका कहना है - यह मेरे लिए बहुत मेहनत भरा और संतोषजनक अनुभव रहा है। इतने कम समय में वीडियो एडिट करना एक चुनौती थी लेकिन बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मैं अपने काम को सही तरीके से पूरा करने के लिए समर्पित रहा। राजदीप की इस जर्नी को मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का उद्देश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति अपने परिश्रम, आत्मविश्वास से अतीत को छोड़कर नई ऊंचाईयों को स्पर्श कर सकता है। अंधकार से निकलकर उजाला पाने का रास्ता हमेशा खुला होता है। बस सही दिशा में मेहनत की जरूरत होती है। अपने जीवन में बदलाव लाने की उम्मीद कर रहे इंसानों के लिये राजदीप एक प्रेरणा की तरह है।

Leave a reply