स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर किया गया श्रमदान
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को स्वच्छता पखवाड़े अभियान के अंतर्गत धार्मिक स्थलों के आसपास श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया गया जिसके क्रम में हरसिद्धि माता मंदिर, रामघाट क्षेत्र, महाकालेश्वर मंदिर परिसर के बाहर एवं वार्ड स्तर पर धार्मिक स्थलों पर सफाई कार्य करते हुए जन समुदाय की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। उक्त अभियान अंतर्गत समस्त वार्ड अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं निगम अधिकारीयो की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत गतिविधियों की जाएगी।