महापौर ने किया फायर ब्रिगेड कार्यालय का निरीक्षण हेल्पलाइन नंबर को दुरस्त करने के दिए निर्देश
उज्जैन- बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा पार्षद श्री राजेश बाथम के साथ फायर ब्रिगेड मुख्यालय का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई। जिसमे अस्थाई एवं स्थाई कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए फायर ब्रिगेड मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर को दुरस्त रखने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही फायर फाइटर वाहनों का रखरखाव समय किये जाने, वाहन चालकों का रिकॉर्ड रजिस्टर संधारित किये जाने के निर्देश दिए गए।