top header advertisement
Home - उज्जैन << पोषण आहार सब की जरूरत -प्राचार्य श्री मीणा केंद्रीय विद्यालय में लगी दो दिवसीय पोषण प्रदर्शनी का समापन

पोषण आहार सब की जरूरत -प्राचार्य श्री मीणा केंद्रीय विद्यालय में लगी दो दिवसीय पोषण प्रदर्शनी का समापन


उज्जैन- केंद्रीय विद्यालय में आयोजित पोषण आहार संबंधी दो दिवसीय प्रदर्शनी का आज बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन पर मालवा प्रेम नाट्य कला केंद्र उज्जैन के विभागीय कलाकारों ने सांस्कृतिक रंगारंग गीत संगीत की प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा सवाल जवाब, रैली ,पोषण संवाद के साथ ही स्वच्छता ही सेवा पर शपथ जैसी गतिविधियां हुई। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश कुमार मीना ने कहा कि हर एक स्वस्थ शरीर के लिए पोषण आहार और संतुलित डाइट जरूरी है। श्री मीणा ने कहा कि हमारा भोजन रंग-बिरंगा होना चाहिए, जिसमें दूध, चावल, टमाटर, काकडी, नींबू, हरी सब्जी भाजी और सीजन फलो का समावेश हो। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग पनपता है। खासकर स्कूली बच्चों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रचार अधिकारी एवं प्रदर्शनी प्रभारी श्री दिलीप सिंह परमार  ने बताया कि दो दिन से प्रदर्शनी को विद्यालय के तकरीबन दो हजार छात्र-छात्राओं ने देखा और पोषण के महत्व को जाना। श्री परमार ने बताया कि इन दो दिनों में कई प्रतियोगिताएं, संवाद कार्यक्रम, रेली, रंगोली, शपथ के माध्यम से पोषण आहार के महत्व के बारे में समझाईश दी गई। समापन पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण  किया गया। साथ ही &quot;स्वच्छता पखवाड़ा&quot; के चलते स्कूली बच्चों द्वारा ग्राउंड को पोलीथीन, कचरामुक्त किया और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। प्रचार अधिकारी श्री परमार ने जिला प्रशासन, केंद्रीय विद्यालय, मीडिया तथा सभी छात्र-छात्राओं के प्रति आभार
व्यक्त किया।

Leave a reply