top header advertisement
Home - उज्जैन << 135 पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से होगा उपार्जन के लिये कृषकों का पंजीयन

135 पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से होगा उपार्जन के लिये कृषकों का पंजीयन


उज्जैन- बैठक में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी समितियों के माध्यम से, सोयाबीन पंजीयन का
कार्य, पंजीयन विधि आदि पर चर्चा की गई। बैठक में उप संचालक कृषि श्री नायक ने जानकारी दी कि
खरीफ वर्ष 2024 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन का
पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालयों,
तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर
और एमपी किसान एप पर की गई है। इसी के साथ पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एमपी ऑनलाइन
कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर

कैफे के माध्यम से होगी। जिले में सोयाबीन पंजीयन हेतु 135 केन्द्र स्थापित किये गये हैं। सोयाबीन
पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड किया जाना
अनिवार्य है। एनआईसी द्वारा निर्मित ई-उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन पंजीयन लिंक उपलब्ध रहेगी।

Leave a reply