top header advertisement
Home - उज्जैन << इंजीनियरिंग कॉलेज में पिचिंग इवेंट का आयोजन युवा उद्यमियों ने स्टार्टअप्स हेतु दिखाया अपना हुनर

इंजीनियरिंग कॉलेज में पिचिंग इवेंट का आयोजन युवा उद्यमियों ने स्टार्टअप्स हेतु दिखाया अपना हुनर


उज्जैन- युवाओं को अपने स्टार्टअप विचारों को विकसित करने व उन्हें सफल बनाने हेतु मंच प्रदान करते हुए युवा उद्यमियों के विचारों को वास्तविकता में बदलने हेतु प्रेरित करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से व आईएसएल की टीम के संयोजन में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में पिचिंग इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें युवा उद्यमियों ने स्टार्टअप विचारों को प्रस्तुत किया। जूरी ने छात्रों के विचारों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम संयोजक यशराज तिवारी के अनुसार अतिथि अंकित राठौर, शुभम सूर्य व एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय मिश्रा थे। कॉलेज के फेकल्टी सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया। इस आयोजन में ट्रिधा जैन, युवराज चोपड़ा, नितिन दिपांशु, लकी भदौरिया, मही जैसवाल, विनायक त्रिपाठी, उदय अंशुल, हिमांशु जाय, फेकल्टी में मनीष सर व अन्य फेकल्टीज का सहयोग भी रहा।

Leave a reply