श्री कुलश्रेष्ठ की जन्म जयंती पर प्रदर्शनी का शुभारंभ
उज्जैन - वरिष्ठ गांधीवादी, शिक्षाविद, समर्पित समाजसेवी, आजीवन खादी वस्त्रधारी, कर्मयोगी स्वर्गीय श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ’’एडव्होकेट’’ की जन्मजयंती पर भारतीय ज्ञानपीठ परिसर, माधव नगर रेलवे स्टेशन के सामने तीन दिनी प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन किया गया। खादी ग्रामोद्योग विकास मंडल, उज्जैन के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती यादव ने न सिर्फ प्रदर्शनी का अवलोकन किया, बल्कि स्वयं भी यहां से खरीदी की।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, अकेडमिक डायरेक्टर अमृता कुलश्रेष्ठ, खादी ग्रामोद्योग विकास मंडल उज्जैन के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कलावती यादव का स्वागत सर्व श्रीमती सुशीला जैन, श्री मथुरा प्रसाद शर्मा, मोहन नागर, विश्वास शर्मा, रामप्रसाद साहू, डॉ नीलम महाडिक, स्वदेश शर्मा, अनिल गुप्ता, प्रदीप जैन, महावीर जैन, महानंद मिश्रा, श्रीमती संगीता कुम्भकार, संदीप जैन आदि ने किया।
ये प्रदर्शनी व सेल दिनांक 26, 27 और 28 सितंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी व सेल का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। जिसमें खादी पर और ग्रामाद्योग की वस्तुएं खरीदने पर 10 से 30 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
मुख्य अतिथि श्रीमती कलावती यादव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कुलश्रेष्ठ परिवार द्वारा खादी को बढ़ावा देने के लिए जो कार्य किए गए हैं और किए जा रहे हैं वो प्रशंसनीय और सराहनीय है। श्रीमती यादव ने शहर के आमनागरिकों से अपील की कि वे भी भारतीय ज्ञानपीठ परिसर आएं और यहां आकर प्रदर्शनी को देखें और यहां से खादी की खरीदारी करें।