top header advertisement
Home - उज्जैन << यातायात प्रबंधन के ग्रामीण व नगरीय निकायों को साथ लेकर प्लान बनायें -संभागायुक्त श्री गुप्ता

यातायात प्रबंधन के ग्रामीण व नगरीय निकायों को साथ लेकर प्लान बनायें -संभागायुक्त श्री गुप्ता


उज्जैन 25 सितम्बर। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार शाम संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिये विजन जीरो पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय, राज्यीय एवं ग्रामीण मार्गों पर ट्रेक्टर ट्रॉली से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम, वर्षाकाल में मार्गों के किनारे पेड़, झाड़ियां आदि की छंटाई, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षाकाल के उपरांत खराब हुई सड़कों की मरम्मत, नये सड़क निर्माणों में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर दुर्घटनाओं में कमी लाने, ब्लेक स्पॉट चिन्हित करने व उनको हटाने, एमपीआरडीसी एवं अन्य संस्थानों द्वारा संकेतक, माईलस्टोन, सड़कों पर सफेद पट्टी, डिवाइडर, सड़कों पर पशुओं का आवागमन रोकने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, आरटीओ को निर्देश दिये कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से की जाये। यातायात प्रबंधन, यातायात जागरूकता एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये जन-जागरण अभियान स्कूल, कॉलेज, पंचायत स्तर, जनपद स्तर, महाविद्यालयों व मंडियों में नियमित रूप से चलाया जाये। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि विशेष दल बनाकर दुर्घटना के बाद गोल्डन टाईम में घायलों को तुरन्त प्राथमिक उपचार मिले, इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने संभाग के सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारी वाहन चालकों की मेडिकल कैम्प लगाकर आंखों की जांच व स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से कराई जाये, जिससे दुर्घटना में कमी लाई जा सके। शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने अमानक स्तर की नम्बर प्लेट और बिना नम्बर की गाड़ियों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी के साथ उन्होंने एनएचएआई और एमपीआरडीसी को बारिश में क्षतिग्रस्त मार्ग, पुलियाओं के मेंटेनेंस शीघ्रता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात के इंटीग्रेटेड प्लान में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगरीय निकाय, पुलिस विभाग आदि को साथ लेकर कार्य करने को निर्देशित किया। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि मंडी सचिवों के माध्यम से मंडी में आने वाले सभी ट्रेक्टर ट्रॉली में रेडियम साइन अनिवार्य रूप से लगवाये जायें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आये। उन्होंने यातायात को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमणों पर त्वरित कार्यवाही करने को भी निर्देशित किया।
आईजी श्री संतोष कुमार सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि ब्लेक स्पॉट को चिन्हित करना सतत प्रक्रिया है। इन्हें चिन्हित कर हटाने का कार्य सतत रूप से करें। उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। स्कूल बसों की फिटनेस आरटीओ द्वारा एवं चालक-परिचालकों के चरित्र प्रमाण-पत्र पुलिस द्वारा नियमित रूप से जांच की जाये। इसी के साथ उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिये पर्याप्त संख्या में स्टॉपर्स, बेरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा, आरटीओ श्री मालवीय, एएसपी श्री नीतिश भार्गव आदि अधिकारी एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहे। संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर, एसपी, आरटीओ वर्चुअली उपस्थित रहे।

Leave a reply