top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि मंडी में नया सोयाबीन 4513 रुपए बिका

कृषि मंडी में नया सोयाबीन 4513 रुपए बिका


उज्जैन | मौसम की अनिश्चितता और क्षेत्र में बारिश का दौर चलने से मंडी में सोयाबीन की शॉर्टेज होने से 2 दिन में 100 रुपए प्रति िक्वंटल की तेजी दर्ज की गई है। सोयाबीन प्लांट ने भी भाव बढ़ाकर खरीदी ऑफर ओपन किया। इसमें नीमच लाइन 4850 से 4900, इंदौर लाइन 4750 से 4800 रहे। उज्जैन मंडी में नीलामी के दौरान 12 से 13 प्रतिशत नमी वाला सोयाबीन पहली बार 4513 रुपए बिका। इससे अधिक नमी वाला 4350 से 4400 भी बिका, जबकि अधिक गीला 3500 से 4100 तक बिकने की खबर रही।

आगामी सप्ताह से सोयाबीन की आवक बढ़ने लगेगी लेकिन विश्लेषकों की राय है कि अधिक आवक में भाव गिरावट कम ही देखने को मिल सकते हैं। इधर, सरकार ने समर्थन दाम 4892 रुपए क्विंटल की खरीदी पर अपनी मोहर लगा दी है।

Leave a reply