top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसंवाद शिविर में 136 शिकायतें आई

जनसंवाद शिविर में 136 शिकायतें आई


उज्जैन | नागरिकों की समस्या और उनके निदान के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को ग्राम तालोद में आयोजित जन-संवाद शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में आमजन की प्राप्त समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों की सूची एवं प्रतीक्षारत हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा करने के निर्देश संबंधित को दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनकी टेबलों पर जाकर प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली।

जन-संवाद शिविर में विभिन्न विभागों के पास लगभग 136 शिकायतें विभिन्न प्रकार की प्राप्त हुई। जन-संवाद शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने, आंगनवाड़ियों में पोषण आहार, खाद्यान्न, शालाओं में बच्चों की यूनिफार्म, पुस्तक वितरण, बिजली समस्या, सोसायटी में उपलब्ध खाद, ग्राम पंचायत द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य केंद्र आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत नन्ही बालिकाओं की माताओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किए।

Leave a reply