नरेश जिनिंग फैक्टरी की भूमि पर बनाया गोदाम, हटाया
नगर निगम की अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा बुधवार को आगर रोड स्थित नरेश जिनिंग फैक्टरी की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।
जमीन पर कुछ महीनों से एक व्यक्ति द्वारा टीन शेड का गोदाम बना लिया गया था, जिसकी सूचना पाकर निगम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर अवैध निर्माण हटवाने की कार्रवाई की गई। जमीन पर हुए कब्जे को हटाए करीब चार साल से भी ज्यादा समय हो गए। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा टीन शेड लगाकर फिर से कब्जा किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई कर निर्माण को तोड़ा गया। इसके साथ ही मंगलवार को सिंहस्थ मेला क्षेत्र में हुए कुछ अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें 4 से 5 जगह विशेष समुदाय के लोगों द्वारा निर्माण करने की बात सामने आई थी। यहां भी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया।