top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में संभागीय एससी एसटी एट्रोसिटी प्रकरण निवारण सम्बन्धी बैठक आयोजित

संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में संभागीय एससी एसटी एट्रोसिटी प्रकरण निवारण सम्बन्धी बैठक आयोजित


उज्जैन 25 सितम्बर। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार शाम को प्रशासनिक
संकुल भवन स्थित एनआईसी कक्ष में संभाग स्तरीय अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण
अधिनियम अन्तर्गत राहत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने एक्ट अन्तर्गत सभी
प्रकरणों में त्वरित भुगतान किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक जिले में एक्ट अन्तर्गत सभी प्रकरणों
के निराकरण एवं राहत कार्यों को समयबद्ध रूप से करने को निर्देशित किया। बैठक में आईजी श्री संतोष
कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा, उपायुक्त
ट्राइबल श्री महेश यादव, एडीपीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर,
एसपी, एडीपीओ, जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।

Leave a reply